शिखर धवन घुटने की चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर, संजू सैमसन को मिला मौका

 शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के दौरान उन्हें बाएं घुटने में चोट लगी थी। मंगलवार को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जांच के बाद यह बताया कि उनका घाव भरने में अभी वक्त लगेगा। ऐसे में उन्हें कुछ वक्त और आराम करना चाहिए। उनकी जगह केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में जगह दी गई है। 


महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मैच में धवन ने रन आउट से बचने के लिए डाइव लगाई थी। इस दौरान उनके पैड से निकला लकड़ी का टुकड़ा घुटने में घुस गया। उसे निकालने के लिए डॉक्टरों को सर्जरी करनी पड़ी थी।


साहा की मुंबई में उंगली की सर्जरी हुई


विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की भी उंगली की सर्जरी हुई है। बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में उनके दाएं हाथ की रिंग फिंगर में फ्रैक्चर हो गया था। इसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने विशेषज्ञों से सलाह ली। उन्होंने सर्जरी कराने का कहा था। मंगलवार को मुंबई में इस विकेटकीपर बल्लेबाज की सर्जरी हुई।


सैमसन को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए नहीं चुना गया था


21 नवंबर को बीसीसीआई की चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था। इसमें संजू को जगह नहीं दी गई थी। बोर्ड के इस फैसले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर के साथ ही हरभजन सिंह ने भी नाराजगी जताई थी।